.जागो ..रे ....जागो

अरे ! अरे ! ...आज तो 19 फरवरी है ..... तो क्या हुआ ?..... अरे माँ ..! आज वोट डालने जाना है ...... आज पता चलेगा की हमारे पडोसी .हमारे मुहल्ले वाले कितने जागरूक है...रोज सुबह सुबह पाठक जी अखबार पढते समय कितनी गलतिया सरकार की गिनाते है और इतनी जोर - जोर से सुनाते भी तो है आज देखती हूँ पाठक जी वोट डालने जाते है की नहीं ..वरना कल से मै....इनको अख़बार पढ़ के सुनउगी ....... माँ ...मै तो चली वोट देने आप लोग भी दे आना ........... आज तो सड़को में अजीब सी रोनक देखने को मिल रही है......अरे ये क्या ? इतने... रंगों , पार्टियों के झंडे दुकानों में , घरो के बहार यो लो एक तो मेरे घर के उपर ही लगा है . चलो कोई बात नहीं आज इनका दिन है मना लेने दे इनको ... कही पर सन्नाटा है ..क्योकि टेम्पो नहीं चल रही .गाड़िया नहीं चल रही , दुकाने नहीं खुली है तो कही पर थोड़ी रोनक भी है कुछ लोग कही गुट बनाके खड़े है , तो कही पर बच्चे लोग अपने घरो से बहार निकल कर क्रिकेट खेल रहे है . कुछ लोग अपने परिवार वालो के साथ वोट डालने निकले है और एक आदमी उन सबको समझा रहा है .".देखो तुम ल...