हमे गर्व है की हम लडकियाँ है ..............

इंसानों की इस भीड़ में
अब हम खोना नहीं चाहते ..
दबाव की चादर तले
अब हम ढकना नहीं चाहते ...

हम बेटी , पत्नी, माँ का रूप है  
भोग की वास्तु
अब हम बनना नहीं चाहते ...

हमे जिन्दगी के हर एक
लम्हे को जीना है ,
घर की इन चार-दीवारियो में
अब हम  घुट-घुट के जीना नहीं चाहते......

जीवन के हर एक मुकाम में हम आगे पहुचे है
और आगे भी पहुचते रहेंगे ...
हालातो के आगे अब हम
झुकना नहीं चाहते ......

हमे पढना है ,कुछ करना है ,
जीवन के हर रंगो में रंगना है ,
इस दुनिया के आसमान में
जी भर के उड़ना है ...

कमियाबियो की बुलंदियों
पर चढ़ना है ......
क्योकि अब हम इन
जुल्मी परिस्थितयो के हाथो
मरना नहीं चाहते .......

बड़ी मुश्किलो से निकले है इस भंवर से
अब बस हम
निखरना और निखरना
चाहते  हैं ।    
 
 

Comments

  1. nice:) cong. :)
    aese hi aage badhte raho....:)
    archana.:)
    god bless u:)

    ReplyDelete
  2. जीवन के हर रंगो में रंगना है ,
    इस दुनिया के आसमान में
    जी भर के उड़ना है ..

    bahut acchi kavita ke liye badhaee...

    ReplyDelete
  3. म श्री एडम्स केविन, Aiico बीमा ऋण ऋण कम्पनी को एक प्रतिनिधि हुँ तपाईं व्यापार को लागि व्यक्तिगत ऋण चाहिन्छ? तुरुन्तै आफ्नो ऋण स्थानान्तरण दस्तावेज संग अगाडी बढन adams.credi@gmail.com: हामी तपाईं रुचि हो भने यो इमेल मा हामीलाई सम्पर्क, 3% ब्याज दर मा ऋण दिन

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लैपटॉप या लॉलीपॉप ....

अपनी हिम्मत हैं की हम फिर भी जीये जा रहे हैं ..................

बस एक रात की बात